Site icon NEWS

Daily Current Affairs 24 February 2021

1-HSBC ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP 11.2 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है।

GDP का पूरा नाम – सकल घरेलू उत्पाद है

Gross Domestic Product

2- जैस्मिन हैरिसन नाव के जरिये 70 दिन में अटलांटिक महासागर पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला बनी।

जैस्मिन हैरिसन ब्रिटेन की रहने वाली है।

3- असम राज्य ने पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव रखी है।

कौशल विश्वविद्यालय (Skill University) 1000 करोड़ रुपए के वित्तीय के साथ बनाया जाएगा.

असम के दर्रांग जिले में इसकी नींव रखी है।

4- गिरीश गौतम को मध्य प्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किये गया ।

5- अक्षय कुमार ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया।

6-Runway to Skilled India नामक पुस्तक लॉन्च हुई यह पुस्तक डार्लि कोशे द्वारा लिखी गई है।

7- कर्नाटका में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया।

8- उत्तर प्रदेश राज्य पैपरलैस बजट प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्य बना।

पैपरलैस बजट भारत में पहली बार 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया ।

9- बिहार सरकार ने Wonder App लॉन्च किया है। इस ऐप के द्वारा ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है ।

इसे ऐप द्वारा प्रेगनेंट लेडी को इलाज कराने में मदद मिल सकेगी सुविधाएं प्राप्त कराई जा पाएंगे।

Exit mobile version