Daily Current Affairs- 17 February

डेली करंट अफेयर्स

1-IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर अब पंजाब किंग्स कर दिया गया है..

2- पश्चिमी बंगाल की सरकार द्वारा मां की रसोई योजना की शुरुआत की गयी है।

मां की रसोई योजना का उद्देश्य है – ₹5 में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन कराना।

मां की रसोई योजना का शुभारंभ ममता बनर्जी द्वारा 15 फरवरी 2021 को किया गया।

3- भिखारी मुक्त योजना – यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है।

4- चाय बगीचा धन पुरस्कार योजना असम राज्य सरकार ने शुरू की है।

5- उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा सभी जमीनों 16 अंको का यूनिकोड देने की योजना को शुरू किया है जिसके द्वारा भूमि की धोखाधड़ी को रोका जा सकता है या कम किया जा सकता है।

6- उत्तराखंड राज्य ने टिहरी झील महोत्सव आयोजन किया है। यह महोत्सव दो दिवसीय होगा ।

इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। यह महोत्सव 16 फरवरी से, 17 फरवरी मनाया जाएगा।

इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है । इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इस महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है। यह महोत्सव प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर आयोजित किया जाएगा

7-The terrible ,horrible,very bad good news नामक हालिया पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक मेघना पंत द्वारा लिखी गई है।

8- स्नेकपीडिया (Snakepedia) मोबाइल ऐप केरल राज्य द्वारा लॉन्च किया गया है।

स्नेकपीडिया एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है , जो चित्रों इंफोग्राफिक्स और पॉडकास्ट की मदद से सांपों की जानकारी देता है।

इस ऐप के द्वारा लोगों के साथ साथ डॉक्टर को भी सांप के काटने का इलाज करने में मदद मिल सकेगी ।

9- केरल में भारत की पहली पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका स्थापित की गई है। इसका उद्घाटन कोच्चि बंदरगाह पर किया गया।

10-SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 4 महिला वैज्ञानिको को दिया गया है।

डॉक्टर शोभना कपूर

डॉक्टर अंतरा बनर्जी

डॉक्टर सोनू गांधी

डॉक्टर रितु गुप्ता

यह पुरस्कार 2013 से महिला वैज्ञानिकों को SERB द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार को विज्ञान और इंजीनियरिंग के प्रमुख क्षेत्रों में बुनियादी अनुसंधान का समर्थन करने के लिए दिया जाता है।

11- स्मृति ईरानी द्वारा वाणिज्य जूट बीज वितरण योजना को लॉन्च किया गया है।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 फरवरी 2021 को इस योजना की शुरुआत की है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जूट के बीजो का अधिक से अधिक उत्पादन करना तथा जूट के व्यापार को बढ़ावा देना है।

12- गुजरात राज्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने में शीर्ष पर रहा।

प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योग से जुड़ी कुशलता की ट्रेनिंग देना है जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके।

13-विकीपीडिया के CEO जिमी वेल्स है।

14-अमेजॉन के CEO एंडी जेसी है।

15-फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति हैं।

16-डैल के CEO माइकल डैल है।

17-सी रंगराजन को 2020 में PC महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

18-नवीन पटनायक को पेंटा इंडियन ने हीरो टू एनिमल अवार्ड से सम्मानित किया है।

19-मारिके लुकास को मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइस 2020 से सम्मानित किया गया है।

20-ग्रेटा थनबर्ग को गुलबेंकियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

21-अमर्त्य सेन को जर्मन बुक ट्रेड की शांति पुरस्कार सम्मानित किया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *