उत्तराखंड राज्य की प्रमुख झील ताल व जलप्रपात:

उत्तराखंड राज्य की प्रमुख झील ताल व जलप्रपात:

देहरादून

चंदबाड़ी ताल, कांसरोताल

टिहरी गढ़वाल-

सहस्त्रताल, यमताल, महासरताल , बासुकीताल , मंसूरताल, अप्सरा ताल

नैनीताल

नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल , सातताल , खुरपाताल , सूखाताल, मलवा ताल, सड़ीयाताल, हरिश्ताल

चंपावत-

श्यामलाताल, झिलमिलताल

उधम सिंह नगर-

गिरीताल, द्रोणताल

रुद्रप्रयाग-

देवरियाताल , बदाणीताल, शुरवदी या चौराबाढी ताल( गांधी सरोवर) , भेंकलताल

चमोली-

रूपकुंड, होमकुंड, लोकपाल या हेमकुंड, संतोपथताल , विरहीताल, बेनीतल , विष्णुताल, लिंगाताल, आंछरी ताल, सुखताल , झलताल , कागभुंशडी ताल, गोहनाताल, मातृकताल , मणिभद्रताल , सिद्ध ताल , नरसिंह ताल, दुग्धताल, भिलंगताल

बागेश्वर-

सुकुण्डाताल

हरिद्वार-

दिव्य सरोवर

अल्मोड़ा-

तडागताल

पिथौरागढ़-

बिर्थीताल , महेश्वरताल, राकसताल , पार्वतीताल

उत्तरकाशी-

नचिकेताताल ,डोडीताल, काणाताल, फाचकण्डी ताल, केदारताल, लामाताल ,भराणसर ताल ,रोहीसाडा ताल, देवसाड़ ताल

पौड़ी गढ़वाल-

ताराकुंड , भुल्ला ताल

प्रमुख जलप्रपात

देहरादून के प्रमुख जलप्रपात-

सहस्त्रधारा जलप्रपात, मालदेवता जलप्रपात, झड़ीपानी जलप्रपात, शिखर जलप्रपात, हार्डी जलप्रपात, भट्टाजलप्रपात, टाइगर फॉल

ऋषिकेश के प्रमुख जलप्रपात-

नीरगढ़ जलप्रपात, हिमशैल जलप्रपात, फूलचट्टी जलप्रपात, गरुड़चट्टी जलप्रपात

नैनीताल के प्रमुख जलप्रपात-

कॉर्बेट जलप्रपात, ढ़ोकानी जलप्रपात , भालुगढ़ जलप्रपात, पदमपुरी जलप्रपात, वुडलैंड जलप्रपात

पिथौरागढ़ के प्रमुख जलप्रपात-

मुंसियारी जलप्रपात,बिर्थी जलप्रपात(भेलछड़ा जलप्रपात), तुनखुला जलप्रपात, हरकोटा जलप्रपात,भुरमुनी जलप्रपात

उत्तरकाशी के प्रमुख जलप्रपात-

खेड़ी जलप्रपात

टिहरी की प्रमुख जलप्रपात-

कैंम्पटी फॉल ( मसूरी)

चमोली के प्रमुख जलप्रपात-

वसुंधरा ( वसुधारा) जलप्रपात

नोट : उत्तराखंड का सबसे ऊँचा जलप्रपात विर्थी जलप्रपात है जिसकी उंचाई लगभग 125 मीटर (400 फीट से भी ज्यादा ) है . यह पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *