bhulekh uttarakhand 2023/भूलेख उत्तराखंड

उत्तराखंड में भी अन्य राज्यों की भांति लोग घर बैठे अपना लैंड रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड सरकार ने लैंड रिकॉर्ड चेक करने के लिए भूलेख पोर्टल बनाया है. जिससे राज्य के लोगों को घर बैठे अपने फोन में देवभूमि भूलेख पोर्टल के सर्च करने पर Bhulekh.uk.gov.in खसरा ,खतौनी और भू नक्शा की आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल का नाम देवभूमि भूलेख उत्तराखंड रखा गया है. अब राज्य के लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा.

उत्तराखंड भूलेख 2023

अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं तो अब आप घर बैठे हैं लैंड रिकॉर्ड अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Bhulekh.uk.gov.in वेबसाइट लॉगइन होना पड़ेगा यह वेबसाइट देवभूमि भूलेख पोर्टल के सर्च करने पर पेज के सबसे ऊपर प्रदर्शित हो जाती है। जिससे आमजन आसानी से अपनी जमीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।. और कुछ जानकारियां देनी होंगी जैसे- ग्राम का नाम, ग्राम कोड, खाता विवरण, तहसील आदि.

पोर्टल का नामदेवभूमि भूलेख
संबंधित राज्यउत्तराखंड
वेबसाइटBhulekh.uk.gov.in
लाभार्थीउत्तराखंड के निवासी
उद्देश्य-लैंड रिकॉर्ड को उपलब्ध कराना
उपलब्ध सेवाएंऑनलाइन खतौनी ,खसरा, भू नक्शा आदि

उत्तराखंड जिलों की भूलेख ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड-

भूलेख खतौनी

अल्मोड़ाhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
बागेश्वरhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
चमोलीhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
चंपावतhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
देहरादूनhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
हरिद्वारhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
नैनीतालhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
पौड़ी गढ़वालhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
पिथौरागढ़http://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
रुद्रप्रयागhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
टिहरी गढ़वालhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
उधम सिंह नगरhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/
उत्तरकाशीhttp://bhulekh.uk.gov.in/bhulekh/

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *