उत्तराखंड करंट अफेयर्स
1- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भर्ती पोर्टल का शुभारंभ किया
रोजगार प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए एकीकृत भर्ती पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
uksssc ,ukpsc , उत्तराखंड मेडिकल बोर्ड को इस पोर्टल के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
रोजगार प्रकाशन की प्रक्रिया को पोर्टल के माध्यम से कंप्यूटराइज किया जाएगा।
website-irp. uk. gov. in
2- कार्बेट नेशनल पार्क को एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार दुनिया के 25 नेशनल पार्क में से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
ट्रिपएडवाइजर के ऑनलाइन सर्वे के आधार पर दुनिया के टॉप 3 पार्क कुछ इस प्रकार है-
सेरेंगेटी नेशनल पार्क( तंजानिया)
कॉर्बेट नेशनल पार्क( भारत)
मसाई मारा नेशनल पार्क( केन्या)
3-मनीष झा को उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड का मुख्य कोच बनाया गया।
4- देहरादून में ओमेगा कैंसर सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा किया गया।
कैलाश हॉस्पिटल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर का शुभारंभ किया यह हरिद्वार रोड जोगीवाला चौकी पर स्थित है।
5-चमोली की ऋषि गंगा नामक नदी पर हाल ही में बाढ़ आई थी। यह बाढ़ किसी ग्लेशियर के टूटने के कारण आई थी।
7 फरवरी 2021 को ऋषि गंगा पर बाढ़ आई थी।
6-हल्द्वानी के गोकुलधाम पार्क का लोकार्पण मेयर डॉ0 जोगेंद्र सिंह रौतेला व राज्यमंत्री तरुण बंसल द्वारा किया गया है।
39.62 लाख रुपए की लागत जो केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत बनवाया गया है।
केंद्र सरकार की अमृत योजना जो 2015 में लागू हुई थी। (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा)
7- उड़ीसा में भारत का प्रथम आंधी तूफान अनुसंधान परीक्षण केंद्र बनाया जाएगा। जोकि उड़ीसा के बालासोर में यह अनुसंधान परीक्षण केंद्र बनेगा और यह आने वाले तूफानों का अध्ययन करेगा।
इसका उद्देश्य बिजली गिरने से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करना है।
8-रॉबर्ट इरविन को वाइल्ड लाइव फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 से सम्मानित किया गया है।
इरविन ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। यह पुरस्कार इरविन ने बुशफायर नामक इमेज के लिए मिला है जो एक 20 में विनाशकारी ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर की फोटो है।
9- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना को शुरू किया है।
आशीर्वाद योजना का उद्देश्य आशाएं बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन दिलाने के लिए आशीर्वाद योजना को शुरू किया। यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू कराई गई है।
10-जो रूट 100 वें टेस्ट मैच के दौरान दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।
जो रूट जो इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान है। इन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने 100 टेस्ट के मुकाबले में दोहरा शतक बनाया है।
11- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनता दर्शन ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के द्वारा लोग घर बैठे अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यह शुरू किया गया है।
12- प्रकाश जावड़ेकर ने यह घोषणा किया आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का नया नाम भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी संगीत सम्मेलन होगा । यह घोषणा पुणे में भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किया गया।
.13- रिषभ पंत को ICC Player of the month award से सम्मानित किया गया (2021 जनवरी) ।
14- मध्यप्रदेश में देश की पहली चिकित्सा शिक्षा छात्र विमा योजना शुरू की जाएगी। इस योजना की घोषणा मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा की गई।
छात्रों को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जाएगा।