1- संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी’ विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2021( वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट)’ अनुसार फिनलैंड रहा दुनिया का सबसे खुशहाल देश।

2- इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस 20 मार्च को मनाया जाता है।

दिवस की शुरुआत 2013 से की गई थी।

दुनिया भर में खुशी के महत्व को समझने के लिए इसे मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 2021 की थीम- ‘शांत रहे. समझदार बने. दयालु हो’

3- ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित होने वाले विश्व के पहले मुस्लिम अभिनेता रिज अहमद बने ।

रिज अहमद को ‘ साउंड ऑफ मेटल‘ मूवी के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

रिज अहमद ब्रिटिश पाकिस्तानी अभिनेता है।

4- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश को 2020 -21 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को नगदी प्रोत्साहन देना है ताकि महिलाओं को प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं बाद में आप तो आराम मिल सके।

5- विराट चंद्रा बने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत’ माउंट किलिमंजारो ‘ पर चढ़ने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के युवा भारतीय।

6- T20 में अपने 3000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज विराट कोहली बने

7-IQ AIR द्वारा जारी ‘ वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020′ के अनुसार विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली बनी।

तथा दूसरे नंबर पर- ढाका ( बांग्लादेश)

तीसरे नंबर पर उलनबाटोर ( मंगोलिया)

रिपोर्ट के अनुसार 2020 में 106 देशों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित देश है।

8- टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान का ब्रांड एंबेसडर पद्मम श्री प्रीतम भरतवाण जी को बनाया गया है ।

उत्तराखंड के लोक गायक प्रीतम भरतवाण जी को केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

प्रीतम भरतवाण को जागर सम्राट भी कहा जाता है।

प्रीतम भरतवाण जी को 2019 में संगीत कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

9- कुंभ मेला 2021 के लिए मेला प्रशासन ने नंबर शुरू किया है वह नंबर है 1902

इस नंबर के जरिए कुंभ से जुड़ी कोई भी जानकारी आप आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

10- संजीव खत्री बने उत्तराखंड सब एरिया के नए जीओसी।

जीओसी- जनरल ऑफिसर कमांडिंग

11- उत्तराखंड के लैंसडोन स्थान पर मौसम विभाग द्वारा डॉप्लर रडार लगाया जाएगा।

12- रणबीर सिंह चौहान उत्तराखंड के नए सूचना महानिदेशक बनाए गए ।

13- नथालापति वेकेन्ट रमना को भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गया।

24 अप्रैल को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।

भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा।

14- अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में अमेरिका पहले स्थान पर रहा।

यह सूचकांक ‘ यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर’ द्वारा प्रतिवर्ष जारी किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा का वार्षिक संस्करण 23 मार्च, 2021 को जारी किया गया।

भारत नौवें बौद्धिक संपदा सूचकांक में 53 वैश्विक अर्थव्यवस्था में 40वें स्थान पर रहे।

15- बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को 2020 का ‘गांधी शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

16- उड़ीसा में भारत की पहली शतरंज अकादमी बनाई जाएगी।

17- 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है।

विश्व टीबी दिवस 2021 की थीम-The Clock is Ticking

18- मध्य प्रदेश ने कोरोना vairus के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए’ मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान’ शुरू किया है।

19- 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड छिछोरे मूवी को मिला है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला।

20-कंगना रनौत को 2 फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

उन्हें ‘मणिकर्णिका’ और फिल्म ‘ पंगा ‘ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है

2 thoughts on “Current Affairs March :2021”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *