उत्तराखण्ड राज्य का इतिहास – कैसें बना
पृथक राज्य के रूप में उत्तराखण्ड राज्य की सर्वप्रथम मांग 1897 में पंडित ज्वालादत्त जोशी, हरिराम पाण्डेय, दुर्गादत्त जोशी आदि लोगों द्वारा की गई थी।
कांग्रेस द्वारा उत्तराखण्ड पृथक राज्य की मांग सर्वप्रथम 1938, कांग्रेस के श्रीनगर अधिवेशन में की गई थी।
व उत्तर प्रदेश विधानसभा में सर्वप्रथम पृथक राज्य का मुद्दा 1990 में उत्तराखण्ड क्रांति दल के विधायक जसवंत सिंह बिष्ट ने रखा।
उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद् में सर्वप्रथम पृथक राज्य का मुद्दा 1954 में इंद्र सिंह नयाल द्वारा रखा गया।
नवगठित राज्य के लिए 1988 में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरांचल तय किया था।
उत्तरांचल पृथक राज्य का सर्वप्रथम प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 12 अगस्त, 1991 को पारित हुआ। 15 अगस्त, 1993 को को लोकसभा में पेश हुआ किंतु पारित नहीं हुआ।
व पृथक राज्य के निर्माण हेतु कौशिक समिति का गठन 4 जनवरी 1994 को मुलायम सिंह यादव द्वारा किया गया। इस समिति का अध्यक्ष रमाशंकर कौशिक को बनाया गया इस समिति में कुल 5 सदस्य थे।
कौशिक समिति ने अपनी रिपोर्ट 20 अप्रैल 1994 को जमा की। इस रिपोर्ट में 08 जिलें, तथा राजधानी गैरसैंण को बनाने का प्रस्ताव रखा गया।
- पलायन बनाम पुनर्वास: उत्तराखंड के गांवों की असल तस्वीर
- उत्तराखंड की संस्कृति और लोककला: विरासत से भविष्य तक
- उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन: बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं के बीच सतर्कता और समाधान
- “खाली होते पहाड़: उत्तराखंड में बेरोजगारी और पलायन का संकट” (The Emptying Hills: The Crisis of Unemployment and Migration in Uttarakhand)
- उत्तराखंड की भाषा और बोली: संरक्षण की आवश्यकता