1. उत्तराखंड में खुला पहला बाल थाना
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी द्वारा 22 जनवरी 2021 को बाल थाने का उद्घाटन किया गया।
देहरादून में उत्तराखंड का पहला बाल थाना खोला गया है
यह थाना देहरादून के डालनवाला कोतवाली में खोला गया है।
इस थाने को खोलने का उद्देश्य बाल अपराधियों को सुधारना है।
2. उत्तराखंड के दो व्यक्तियों को पद्म श्री अवार्ड
गणतंत्र दिवस (2021) पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले उत्तराखंड के दो व्यक्ति है – जिन्हें अपने क्षेत्र विशेष में उल्लेख्नीय कार्य हेतु पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रेम चंद्र शर्मा- प्रेमचंद शर्मा को कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया
डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह संजय- चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देने के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
3. रुद्रपुर में खुला कुमाऊं का पहला साइबर थाना
रुद्रपुर में कुमाऊं का पहला (2021) थाना जो साइबर अपराधियों पर रोक लगाने के लिए खोला गया है।
यह अभी अस्थायी थाना है ।
और इस थाने का उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र में होने वाले साइबर अपराधो पर रोक लगाना है।
इस थाने की स्थापना 1 जनवरी 2021 को की गई है।
नोट : 2015 में उत्तराखंड का पहला साइबर थाना देहरादून में खोला गया था।
4. आर एस चौहान बने उत्तराखंड हाई कोर्ट के नये मुख्य न्यायधीश
4- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रूप में न्यायमूर्ति राघवेंद्र चौहान शपथ ली और उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद की शपथ दिलाई
7 जनवरी 2021 को शपथ ली गई
5- 2021 कुंभ मेला की थीम ग्रीन क्लीन कुंभ आधारित है. इसका मुख्य उद्देश्य है गंगा की शुद्धता एवं आवरण सुरक्षा.
6- उत्तराखंड के पुरुकुल गांव में सैन्य धाम स्थित है (पुरुकुल )जो मसूरी में है.
उत्तराखंड के पंचम धाम के रूप में सैन्य धाम का उद्घाटन 23 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा किया गया।
7- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल हाल में ही” कामधेनु संहिता” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. यह पुस्तक रमेश सेमवाल द्वारा लिखी गई ।
18 जनवरी 2021 को विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया. रमेश सेमवाल उत्तराखंड के ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष भी हैं. यह एक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य है. इनकी एक पुस्तक कामधेनु संहिता जो गाय पर आधारित है.
8- उत्तराखंड के पंतनगर में Greenfield Airport बनाया जाएगा-
9- उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी उधम सिंह नगर में बनाई जाएगी.
इसका निर्माण खटीमा सुरई वन रेंज के खकरा नाले में उत्तराखंड की पहेली क्रोकोडाइल सफारी बनाई जाएगी ,पर्यटकों को बढ़ावा देना तथा क्रोकोडाइल को संरक्षण करना इसका मुख्य उद्देश्य है.
10- राजीव भरतरी को उत्तराखंड वन विभाग का नया मुखिया चुना गया है
राजीव भरतरी IFS है.
11- आरुषि निशंक को अर्थ डे नेटवर्क ने 2020 के लिए अर्थ डे नेटवर्क स्टार चुना है ( विश्व भर में पृथ्वी दिवस आयोजित करने वाली संस्था) . आरुषि निशंक स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक है
12- गणतंत्र दिवस (2021) पर राजपथ में उत्तराखंड की झांकी केदारखंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. राज्य गठन के बाद उत्तराखंड की झांकी को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ..उत्तराखंड की टीम को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू द्वारा टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
13- हेमंत कुमार पांडे को साइंटिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है
डीआरडीओ (DRDO) अनुसंधान और विकास गठन ने सफेद दाग (WHITE SPOT) की प्रभावशाली दवा तैयार करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है।
14- अमित केसरवानी को सोसाइटी ऑफ ट्रॉपिकल एग्रीकल्चर स्वच्छता की ओर से अब्दुल कलाम साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कृषि विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान और कृषि विषयी छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर बनाए गए थे एग्रीएमेटर्स के लिए दिया गया है.
15- डिस्कवर उत्तराखंड – यह उत्तराखंड की पहली लाइफस्टाइल मैगजीन है.
इसका कवर पेज स्टार साहिल खान को लिया गया है जो एक युवा फिटनेस आइकन है.
इस मैगजीन का उद्देश्य उत्तराखंड को करीब से जानना है.
16- मदन कौशिक द्वारा हरिद्वार में पेंट माई सिटी अभियान की शुरुआत की गई
कुंभ मेले से पहले हरिद्वार में 1 जनवरी 2021 को पेंट माई सिटी अभियान की शुरुआत की गयी .
यह शुरुआत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी द्वारा की गई. इस अभियान के द्वारा शहर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर सांस्कृतिक विविधता का चित्रण होगा.
17- नैनीताल के मुक्तेश्वर में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉप्लर वेदर रडार का उद्घाटन किया
उत्तराखंड के मुक्तेश्वर वह हिमाचल प्रदेश के कुफरी में 15 जनवरी 2021 को डॉप्लर वेदर रडार का उद्घाटन कियाइससे से घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है इसका उद्घाटन- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया.
18- ऐम्स ऋषिकेश को उत्तराखंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 2020 के लिए बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया.
19- रमेश जोशी ने 18 फीट 3 इंच का बथुआ उगा कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. जोशी जी नैनीताल जिले के कोटाबाग निवासी है.
बथुआ यह एक प्रकार की सब्जी होती है
20- सृष्टि गोस्वामी बालिका दिवस (24 जनवरी )
के अवसर पर 1 दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनी. सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार की निवासी है तथा अभी स्नातक की छात्रा हैं . 24 जनवरी 2021 को 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनी.
21- उत्तराखंड का पहला नेचर कैनेपी वॉक रुद्रप्रयाग में बनाया जाएगा. रुद्रप्रयाग के चोपता के बनियाकुंड के जंगल में नेचर के कैनेपी वॉक बनाया जाएगा. इसकी ऊंचाई 20 फीट होगी.
22- साहित्यिक कार्यों के लिए कनाडा की हिंदी राइटर्स गिल्ड संस्था ने रमेश पोखरियाल निशंक को साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया . यह सम्मान रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्यिक कार्यों के लिए 16 जनवरी 2021 को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.
23- उत्तराखंड के पर्यटक मंत्री वह संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने देवीधुरा मेला को राजकीय मेला घोषित किया.
24- केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार लिंगानुपात सूची में उत्तराखंड 9वे स्थान पर रखा है. उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में टॉप10 राज्यों में शामिल हो गया है. उत्तराखंड में लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 949 लड़कियां हैं
नोट : आंध्र प्रदेश लिंगानुपात की सूची में प्रथम स्थान पर है
25- शाइनिंग वर्ल्ड केयर अवार्ड से मनीष कुमार पंत ( पुलिसकर्मी) को सम्मानित किया गया है.
मनीष कुमार को यह अवार्ड लॉकडाउन में अनेक लोगों की मदद करने के लिए दिया गया है
ताइवान की अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्थान ने मनीष कुमार पंत को शाइनिंग वर्ल्ड केयर अवार्ड से सम्मानित किया है. मनीष कुमार पंत उत्तराखंड पुलिस विभाग में फायरमैन पद पर तैनात है.
उत्तराखंड करंट अफेयर्स जनवरी 2021
देवभूमि करियर पॉइंट , उत्तराखंड