उत्तराखण्ड राज्य का माननीय उच्च न्यायालय – नैनीताल में स्थित है।
 उत्तराखण्ड राज्य में कुल तहसील 110 हैं, जो कि राज्य गठन के समय 49 थी।
 उत्तराखण्ड राज्य में विकासखण्डों की संख्या 95 है, जो कि राज्य गठन के समय 85 थी।
 उत्तराखण्ड राज्य में नगर निगमों की संख्या 09 है, देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रूद्रपुर, ऋषिकेश, रूड़की, कोटद्वार व श्रीनगर

उत्तराखण्ड GK


 राज्य में छावनी परिषदों की संख्या 09 है।
 राज्य में लोकसभा की कुल सीटें 05 हैं – अल्मोड़ा (आरक्षित), टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल व पौड़ी।
 राज्य में राज्यसभा की कुल सीटें 03 है।
 राज्य में विधानसभा की कुल सीटें 70 हैं। जिसमें से 13 सीटें अनुसूचित जाति व 02 सीटें अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं।
 उत्तराखण्ड राज्य का जनघनत्व 189 व्यक्ति प्रति किमी. है।
 उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर 78.82 प्रतिशत है।
 उत्तराखण्ड राज्य की दशकीय वृद्धि दर 18.81 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *